सोमवार, 28 जून 2021

म्यूकरमाइकोसिस के 40,845 नए मामलें सामने आएं

अकांशु उपाध्याय             

नई दिल्ली। देश में अब तक ब्लैक फंगस या म्यूकरमाइकोसिस के कुल 40,845 नए मामले सामने आ चुके हैं। जबकि इस संक्रमण के चलते 3,129 लोगों की मौत हो चुकी है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने सोमवार को यह जानकारी दी। कोविड-19 को लेकर उच्च स्तरीय मंत्रिसमूह की 29वीं बैठक की अध्यक्षता करने वाले हर्षवर्धन ने सदस्यों को बताया कि कुल संक्रमितों में से 34,940 (85.5 प्रतिशत) को कोरोना वायरस संक्रमण और 26,187 (लगभग 64.11 प्रतिशत) मरीजों को मधुमेह रोग था। जबकि 21,523 (52.69 प्रतिशत) संक्रमितों को स्टेरॉयड दिया गया था।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि 13,083 (32 प्रतिशत) लोग 18-45 साल के आयुवर्ग के और 17,464 (42 प्रतिशत) लोग 45-60 वर्ष के आयुवर्ग के थे जबकि 10,082 (24 प्रतिशत) लोगों की आयु 60 साल से अधिक थी। कोविड-19 टीकाकरण अभियान के बारे में हर्षवर्धन ने कहा, ”भारत कोविड-19 टीकाकरण में एक और उपलब्धि हासिल करते हुए अब तक लगाई जा चुकी खुराकों के मामले में अमेरिका से आगे निकल गया है। अमेरिका ने 14 दिसंबर, 2020 से कोविड के खिलाफ टीकाकरण शुरू किया। जबकि भारत में 16 जनवरी को टीकाकरण की शुरुआत हुई थी।”

एक बयान में उनके हवाले से कहा गया है कि कोविड टीकाकरण की नयी नीति के तहत केंद्र सरकार देश में वैक्सीन निर्माताओं द्वारा उत्पादित किए जा रहे टीके खरीदकर 75 प्रतिशत टीकों की राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को नि:शुल्क आपूर्ति कर रही है। सोमवार को सुबह आठ बजे तक विभिन्न श्रेणियों के तहत लोगों को 32,36,63,297 टीके लगाए जा चुके हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'वेस्टइंडीज' ने बांग्लादेश के खिलाफ जीत दर्ज की

'वेस्टइंडीज' ने बांग्लादेश के खिलाफ जीत दर्ज की  सुनील श्रीवास्तव  सेंट जोंस। आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की दौड़ से बाहर हो चुकी...