अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। दिल्ली में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 305 नए मामले सामने आए और 44 रोगियों की मौत हो गई। जबकि संक्रमण दर 0.41 प्रतिशत रही। यहां जारी स्वास्थ्य बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है। बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे के दौरान लगभग 560 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं। संक्रमण से उबरने वालों की संख्या नए संक्रमितों से अधिक रही। एक दिन में 44 रोगियों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 24,748 हो गई। मृत्युदर 1.73 प्रतिशत है।
बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे के दौरान 75,133 जांच की गईं। इनमें से 53,266 आरटीपीसीआर/सीबीएनएएटी/ट्रूनेट जबकि शेष रैपिड एंटीजेन जांच थीं। राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को संक्रमण के 337 नए मामले सामने आए थे और 36 रोगियों की मौत हुई थी। संक्रमण की दर 0.46 प्रतिशत थी।बुलेटिन के अनुसार राजधानी में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 4,212 है जो मंगलवार को 4,511 थी। 1,369 रोगी घर में पृथकवास में हैं। बुधवार को इनकी संख्या 1,795 थी। दिल्ली में अब तक कुल 14,30,433 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जा चुके हैं। इनमें से 14.01 लाख से अधिक ठीक हो चुके हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.