अकांशु उपाध्याय .
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में मंगलवार को कोरोना के 228 नए मामले सामने आये तथा 12 और मरीजों की मौत हो गयी लेकिन राहत की बात यह रही कि इस अवधि में 364 मरीजों ने इस महामारी को मात दे दी।
राजधानी में नए मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या में वृद्धि होने से सक्रिय मामलों में गिरावट दर्ज की गयी है। दिल्ली में आज सक्रिय मामले 148 और घट कर 3,078 रह गए। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज जारी बुलेटिन के अनुसार इस अवधि में 228 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 14,31,498 तक पहुंच गयी है। जबकि 364 और मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना मुक्त लोगों की संख्या बढ़कर 14,03,569 हो गयी। दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर अब मामूली बढ़कर 0.32 फीसदी हो गई है।
इस दौरान 12 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 24,851 पर पहुंच गया। राजधानी में मृत्यु दर मामूली बढ़कर 1.74 फीसदी हो गयी है। मृतकों के मामले में देशभर में दिल्ली चौथे स्थान पर है।
राजधानी में पिछले 24 घंटों के दौरान 71,291 नमूनों का परीक्षण किया गया। जिनमें से आरटीपीसीआर के 48452 और रैपिड एंटिजन के 22839 नमूनों का परीक्षण किया गया। इसी अवधि में 60,949 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया जिनमें से 40,031 को पहला टीका और 20,918 को दूसरी खुराक दी गयी। दिल्ली में होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीजों की संख्या अब घटकर 841 रह गयी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.