शुक्रवार, 25 जून 2021

पुलिस ने छापेमारी कर 1 युवक को गिरफ्तार किया

बृजेश केसरवानी                
प्रयागराज। सोनी पिक्चर का सिग्नल चोरी करके जिलें में मुफ्त में चैनल दिखाने का खेल चल रहा था। शातिरों ने इसके लिए सेटटॉप बॉक्स में छेड़छाड़ करके नया सर्वर बना दिया था। इसका खुलासा होने के बाद कर्नलगंज पुलिस ने छापेमारी करके एक युवक को गिरफ्तार किया है। उसकी निशानदेही पर सेटटॉप बॉक्स की बरामदगी की जा रही है।
सोनी इंटरप्राइजेज से जुड़े मुंबई के अरुण दुबे ने कर्नलगंज थाने में कटरा के आदिल अहमद के खिलाफ कॉपी राइट एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया है। अरुण दुबे ने बताया कि प्रयागराज से शिकायत मिली थी कि कुछ लोग सोनी पिक्चर्स का सिग्नल चोरी करके कंपनी को नुकसान पहुंचा रहे हैं। इस जानकारी पर वह अपनी टीम के साथ प्रयागराज पहुंचे। डिस्ट्रीब्यूटर से मिली जानकारी के आधार पर उन्होंने सिग्नल चोरी करके पिक्चर दिखाने वाला सेटटॉप बॉक्स खरीदने के लिए कटरा के आदिल अहमद से संपर्क किया। 
आदिल ने 1300 में सेट टॉप बॉक्स दिया था। उस सेटटॉप बॉक्स को चेक किया तो पता चला कि उसमें सोनी के पेड चैनल भी दिख रहे हैं। इसी आधार पर उन्होंने आदिल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।
अरुण दुबे की माने तो इस नकली सेटटॉप बॉक्स में सीसी कैम की मदद से एक नया सर्वर बना दिया गया है। इसके बाद उसे वाईफाई की मदद से उसको किसी भी डीटीएच से जोड़ देते थे। ऐसे में सोनी का पेड चैनल भी उसमें दिखने लगता है। इसकी शिकायत उन लोगों ने भी की थी जिन्होंने सोनी पिक्चर दिखाने के लिए कंपनी से समझौता किया था। कर्नलगंज इंस्पेक्टर विनीत सिंह ने बताया कि इस मामले में छानबीन चल रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'पीएम' मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला

'पीएम' मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला  इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। संसद सत्र की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर...