कौशाम्बी। उप जिलाधिकारी सिराथू प्रखर उत्तम ने गेहूं क्रय केंद्र शमसाबाद का औचक निरीक्षण कर केंद्र पर वारदाना कांटा माप बांट आदि के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि गेहूं खरीद के बाद भंडारण कराएं। उन्होंने केंद्र प्रभारी से कहा, कि गेंहू खरीद के बाद उसको सुरक्षित करते हुए बारिश से बचाव की पूरी व्यवस्था की जाए उन्होंने कहा, कि किसी दशा में गेहूं भीगने ना पाए।इस बात को केंद्र प्रभारी सुनिश्चित कर ले।
इस बार गेंहू खरीद का लक्ष्य निर्धारित नहीं किया गया है। शमसाबाद केंद्र में 77 किसानों से अब तक 3144 कुंतल गेंहू की खरीद हुई है। गेंहू खरीद कमजोर होने पर केंद्र प्रभारी को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा, कि गेहूं खरीद में किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए।मानक के अनुरूप गेहूं की खरीददारी की जाए। उन्होंने केंद्र प्रभारी को निर्देशित किया, कि गेहूं खरीद में और तेजी लाई जाय भुगतान सीधे किसानों के खातों में भेजा जाए। केंद्र पर अपने कार्य करने वाले व आने वाले किसानों को मास्क व सोसल डिस्टेंसिंग सहित कोरोना महामारी से अन्य बचाव व उपायों को लेकर उन्हें जागरूक करें।
सन्तलाल मौर्य
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.