दुष्यंत सिंह टीकम
रायपुर। घर से लॉकडाउन में बीमार पिता के लिए दवा लेने निकले युवक का पहले मोबाइल सड़क पर पटका, फिर उसके गाल पर जोरदार चांटा जड़ दिया। इतने में भी मन नही भरा तो पुलिस से कह उसे डंडे भी पड़वाये। यह हरकत छत्तीसगढ़ के कलेकटर रणबीर शर्मा ने की थी। जिसके बाद सोशल मीडिया में मचे बवाल के बाद उन्हें सीएम के आदेश पर तत्काल हटाते हुए नए कलेक्टर की नियुक्त कर दी गई है। उल्लेखनीय है कि कोरोना के दौरान देश भर से उच्च प्रशासनिक अधिकारियों व पुलिस कर्मियों द्वारा आम जनता के साथ बत्तमीजी व मारपीट करने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। जबकि सभी सरकारों ने कोरोना कर्फ्यू लगाने के दौरान यह स्पष्ट कर दिया है कि अति आवश्यकीय कार्य से बाहर आने वालों पर किसी किस्म की कार्रवाई नही की जायेगी। इसके बावजूद विभिन्न राज्यों व जनपदों में डीएम, एसडीएम लेवल के अधिकारियों द्वारा आये दिन आम जनता के साथ बदसलूकी करने अथवा उन पर झूठे मुकदमे दर्ज करके उत्पीड़न करने के मामले लगातार प्रकाश में आ रहे हैं।दरअसल, आज छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कलेक्टर रणबीर शर्मा को हटाने के आदेश जारी कर दिये हैं। उनके स्थान पर गौरव कुमार सिंह को नियुक्त कर दिया गया है।हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। जिसमें कलेक्टर रणबीर शर्मा एक युवक के साथ बत्तमीजी से पेश आते दिखाई दिये। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि युवक को कलेक्टर रोकते हैं। वह युवक बताता है कि वह अपने बीमार पिता के लिए दवा लेने निकला है। दवा की पर्ची भी दिखाने का प्रयास करता है, पर कलेक्टर पहले उसका मोबाइल सड़क पर पटकते हैं, फिर उसे जोरदार थप्पड़ मारते हैं। उसके बाद पुलिस वालों को भी युवक को पीटने का निर्देश देते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.