देश में कोरोना का कहर इस कदर बढ़ रहा है कि आजकल थोड़ी सी तबीयत खराब होने पर कोरोना का डर सताने लगता है। हल्की फुल्की खांसी को भी इंग्नोर करना आपको भारी पड़ सकता है। हल्की से तबीयत खराब होने पर कोविड टेस्ट जरुर करा लें। अगर खांसी होने लगे तो टेस्ट के साथ आरटीपीआर टेस्ट के अलावा सीटी स्कैन भी करवाएं। जब टेस्ट ठीक है तो बाकी उपचारों का सहारा लें। क्योंकि लगातार मौसम में बदलाव के कारण लोगों को सर्दी, खांसी और गले में खराश की समस्या हो जाती है।
- कटे हुए लहसुन की एक जड़ भूनें और सोने से पहले इसे एक चम्मच शहद में मिलाकर खा लें।
- शहद, काली मिर्च पाउडर और अदरक वाली गर्म चाय पीने से खांसी ठीक होती है।
- एक गिलास गर्म दूध में एक चौथाई छोटा चम्मच हल्दी पाउडर मिलाएं और सोने से पहले पिएं।
- गर्म पानी में नमक डालकर उसके गरारे करने से भी खांसी में आराम मिलता है
- नमक के पानी से गले की खुजली ठीक होती है, बलगम बंद होता है, सूजन और जलन को कम करने में भी मदद करता है।पुदीने की पत्तियों का सेवन करें। इनमें मेन्थॉल नामक एक यौगिक होता है, जो खांसी से ख़राब हो चुके गले में तंत्रिका अंत को सुन्न कर सकता है। मेन्थॉल बलगम को तोड़ने और जमाव को कम करने में मदद करता है। खांसी दूर करने के लिए दिन में 2-3 बार पुदीने की चाय पिएं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.