बुधवार, 5 मई 2021

स्वयंसेवकों को तैयार करने के लिए मीटिंग का आयोजन

गोपीचंद             
बागपत। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना समन्वयक डॉ. वीरेंद्र सिंह के निर्देशन में आज मेरठ परिक्षेत्र के बागपत जिला में कार्यरत राष्ट्रीय सेवा योजना के अधिकारियों के साथ एक ऑनलाइन मीटिंग हुई। डीएम बागपत के निर्देशानुसार, कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए बागपत जिले के प्रत्येक गांव में स्वयंसेवकों को तैयार करने के उद्देश्य से इस मीटिंग का आयोजन किया गया। कार्यक्रम समन्वयक डॉ वीरेंद्र सिंह ने सभी कार्यक्रम अधिकारियों को यह निर्देशित किया कि बागपत जिला से प्रत्येक गांव से कम से कम 2 स्वयंसेवक को इस प्रकार से तैयार किया जाए कि वह अपने गांव एवं आस पड़ोस में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए एवं कोविड-19 गाईडलाइन का ध्यान रखते हुए अपने आसपास के लोगों को जागरूक करें उन्हें वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करें और यदि उनमें करोना बुखार संबंधी किसी भी प्रकार के कोई लक्षण उभरते हैं तो वह प्रशासन को तत्काल सूचना देकर उनकी जांच करा सके। संक्रमण की वर्तमान विषम परिस्थिति में स्वयंसेवक प्रशासन एवं स्वास्थ्य कर्मियों के सहयोग से वायरस की इस कड़ी को खत्म करने में सहायता करेंगे।
इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक डॉ किरन गर्ग ने  बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना का प्रत्येक स्वयंसेवक अपने आसपास के लोगों को टीकाकरण करवाने एवं उपयुक्त व्यवहारों का अनुपालन करने हेतु लगातार प्रेरित कर रहे है। अब हम प्रत्येक गांव में राष्ट्रीय सेवा योजना के दो स्वयंसेवक इस प्रकार तैयार करेंगे कि वह सोशल मीडिया का प्रयोग करते हुए अधिक से अधिक प्रचार करें एवं अपने आसपास के लोगों का मनोबल बढ़ाने का भी कार्य करें। वर्तमान में करोना बीमारी की भय से हर जगह निराशा छाई हुई है। सकारात्मक सोच और स्वस्थ जीवन शैली से ही हम करोना जैसी बीमारी को हरा सकते हैं। अतः हमें 2 गज की डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए इस प्रकार सकारात्मक माहौल बनाना चाहिए जिससे नकारात्मकता दूर हो सके और साथ ही साथ हमें अपने युवाओं को भी इस बीमारी के संक्रमण के चपेट में आने से बचाना होगा। बार-बार हाथ धोना और मास्क का प्रयोग करना एवं सैनिटाइज करने की तरफ अभी भी बहुत कम लोगों का ध्यान है। कार्यक्रम अधिकारी डॉ गीता तालियान ने बताया कि हमें लोगों को मानवीय सेवा हेतु ज्यादा  प्रोत्साहित करना होगा। इस अवसर पर डॉ मयंक जैन डॉ अरविंद कुमार, डॉ रघुराज सिंह डॉ दीपक जैन, डॉ स्वाति, डॉ स्मृति ,डॉ गीता, डॉ पवित्रा, श्रुति शुभांगी, अंशिका , अवि आंचल नेहा सलोनी कनिका,हिमांशु शर्मा मोहन गीता आदि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिला अधिकारी उमेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक ...