मंगलवार, 4 मई 2021

भारत-बिट्रेन ने फिर द्विपक्षीय संबंधों को स्वीकृति दी

नई दिल्ली/ लंदन। भारत और बिट्रेन ने अपने द्विपक्षीय संबंधों को आगामी दस वर्ष में समग्र रणनीतिक साझेदारी के स्तर पर ले जाने के उद्देश्य से एक रोडमैप को मंगलवार को स्वीकृति प्रदान की और दोनों विश्व की पांचवीं एवं छठी अर्थव्यवस्थाओं के बीच विस्तारित व्यापार साझेदारी (ईटीपी) की घोषणा की। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के बीच वर्चुअल शिखर बैठक में ये महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये। 

बैठक में आठ अन्य करारों पर भी हस्ताक्षर किये गये। जिनमें भारत-ब्रिटेन वैश्विक नवान्वेषण साझीदारी करार, प्रवासन एवं आवागमन साझीदारी करार, डिजीटल एवं प्रौद्योगिकी, दूरसंचार एवं सूचना संचार प्रौद्योगिकी के क्षेत्रों में सहयोग के लिए संयुक्त घोषणापत्र, सीमाशुल्क संबंधी मामलों में परस्पर प्रशासनिक सहयोग का समझौता, ऊर्जा सुरक्षा परिदृश्य के आकलन के लिए संयुक्त प्रयासों के सिद्धांतों का वक्तव्य और चिकित्सा संबंधी उत्पादों के विनियमन और फार्माकोपियल क्षेत्र में सहयोग के करार शामिल हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिला अधिकारी उमेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक ...