कविता गर्ग
मुंबई। बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान का कहना है कि यदि उनकी फिल्म ‘राधे योर मोस्ट वांटेड भाई’ लोगों को पसंद आती है तो वह इस फिल्म का सीक्वल बना सकते हैं। प्रभुदेवा के निर्देशन में बनीं सलमान ख़ान की फिल्म ‘राधे योर मोस्ट वांटेड भाई’ 13 मई को प्रदर्शित होने जा रही है। सलमान इन दिनों ‘राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं। उन्होंने कहा कि यदि दर्शकों को ‘राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई’ पसंद आती है तो वह इसका सीक्वल जरूर बनायेंगे। सलमान खान ने कहा कि ‘राधे’ वांटेड का सीक्वल नहीं हैं। इस फिल्म में केवल किरदार का नाम ‘राधे’ है और वह केरल का है और एक पुलिस वाला है। फिल्म में कमिटमेंट वाला डायलॉग जरूर है लेकिन वो भी अलग अंदाज में है। फिल्म ‘वांटेड में मेरे पुलिस वाले होने और विनोद खन्ना के मेरे पिता होने का सस्पेंस था। ‘राधे’ वांटेड नहीं है। राधे में कोई सस्पेंस नहीं है। यह मनोरंजन, अच्छा म्यूजिक, शानदार एक्शन और बहुत अच्छे प्लॉट के साथ बनाई गई है। गौरतलब है कि ‘राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई में सलमान खान के साथ दिशा पटानी, रणदीप हुड्डा और जैकी श्रॉफ भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। फिल्म को सलमान खान फिल्म्स ने ज़ी स्टूडियो के साथ मिलकर प्रस्तुत किया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.