शनिवार, 15 मई 2021

जजपा विधायक का विधानसभा में जोरदार विरोध

राणा ओबरॉय 
कुरुक्षेत्र। कृषि कानूनों को लेकर सरकार के मंत्रियों, भारतीय जनता पार्टी, जननायक जनता पार्टी के नेताओं का विरोध किसानों द्वारा लंबे समय से किया जा रहा है। ताजा मामले की बात करें तो जननायक जनता पार्टी के शाहबाद से विधायक रामकरण काला का किसानों ने गांव यारी में जबरदस्त विरोध किया है। नौबत यह बनी कि जजपा विधायक का विरोध करने वाले किसानों ने विधायक को धक्का दे दिया। किसानों के इस भारी विरोध में पुलिस ने हस्तक्षेप करते हुए विधायक को लोगों से बचाकर उन्हें सुरक्षित स्थान पर ले गई।
घटना कुरुक्षेत्र जिले के शाहाबाद विधानसभा की है, जब यहां के जजपा विधायक रामकरण काला को गांव यारी में किसानों के विरोध का भारी सामना करना पड़ा।दरअसल, गांव यारी में एक बैटरी सिक्का फैक्ट्री है। ग्रामीणों का आरोप है कि फैक्ट्री मालिक द्वारा फैक्ट्री परिसर में ही कई ट्यूबवेल लगाकर बैटरी सिक्का को साफ करने के केमिकल को जमीन में उतारा जा रहा है।ऐसे में आस-पास के क्षेत्र में धरती का पानी दूषित हो गया है। ग्रामीणों का आरोप है कि इस केमिकल के कारण क्षेत्र में धरती का पानी इतना दूषित हो गया है कि पीने के लायक भी नहीं रहा।
शुक्रवार को शुगर फैड के चेयरमैन व शाहाबाद के जजपा विधायक रामकरण काला दोनों पक्षों के बीच की बात करने के लिए गांव में आए थे। जैसे ही रामकरण काला गांव में पहुंचे तो ग्रामीण व किसानों ने विधायक का विरोध कर दिया।विरोध इतना बढ़ गया कि ग्रामीणों ने विधायक को धक्के भी मारे। ऐसे में मौके पर मौजूद शाहाबाद पुलिस ने मशक्कत के बाद विधायक को ग्रामीणों के बीच से निकालकर गाड़ी में बिठाकर रवाना किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...