अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने सभी मीडिया हाउस जिसमें इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, डिजिटल मीडिया और प्रिंट मीडिया शामिल है। सभी के लिए एक सामूहिक कोरोना टीकाकरण अभियान आयोजित करने का निर्णय लिया है। सरकार उनके कार्यालयों में टीकाकरण अभियान आयोजित करेगी। इस टीकाकरण में आने वाला खर्च दिल्ली सरकार वहन करेगी। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को पत्रकारों और उनके परिजनों को कोविड-19 का टीका दिलाने के अनुरोध पर संज्ञान लेते हुए सभी पत्रकारों को सरकारी खर्चे पर कोरोना का टीका लगाने का फैसला लिया है। दिल्ली पत्रकार संघ ने दिल्ली में पत्रकारों और मीडियाकर्मियों के लिए कोविड-19 के टीकाकरण के लिए दिल्ली के हर जिले में कुछ विनिर्दिष्ट चिकित्सा केंद्रों पर एक संक्षिप्त अवधि में ही सही, कुछ दिनो के लिए समय नियत कर उनको कोविड 19 की वैक्सीन देने की मांग गत बुधवार को मुख्यमंत्री से की थी। संघ ने सरकार से अनुरोध किया था कि कोरोना वायरस संक्रमण से मौत होने पर पत्रकार के परिवार को आर्थिक सहायता की भी घोषणा की जाए। इस मौके पर दिल्ली पत्रकार संघ के अध्यक्ष मनोहर सिंह ने खुशी जाहिर की है। उल्लेखनीय है कि ओडिशा, कर्नाटक, तमिलनाडु, पंजाब, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना और कई अन्य राज्यों ने पत्रकारों को 'कोरोना योद्धा' माना है। उत्तर प्रदेश, बिहार और कई अन्य राज्यों में पत्रकारों तथा उनके परिवार को कोविड-टीकाकरण में प्राथमिकता देने की घोषणा की जा चुकी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.