अश्वनी उपाध्याय
इंदिरापुरम। जिला प्रशासन ने आज सुबह ट्रांस हिंडन क्षेत्र स्थित इंदिरापुरम के न्यायखंड की आम्रपाली विलेज सोसायटी को कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए सील कर दिया गया। सोसायटी के दोनों गेट बंद कर दिए गए हैं। लेकिन आवश्यक सामानों की आपूर्ति की अनुमति है। अपर नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार ने सोसायटी की एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक कुमार को दिए नोटिस में निर्देशों के सख्त पालन का आदेश है। एसोसिएशन के अध्यक्ष के अनुसार, 11 ब्लॉक वाली आम्रपाली विलेज सोसायटी में गत 10 अप्रैल से अब तक कोविड-19 संक्रमण के कारण 8 मौतें हो चुकी हैं। 1002 फ्लैटों वाले इस सोसायटी में अभी करीब 300 संक्रमण के मामले हैं। हालांकि यहां के कुछ निवासी घर में ही आइसोलेशन में रह कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए स्वस्थ भी हुए हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.