शुक्रवार, 21 मई 2021

पुलिस से इंसाफ के इंतजार में व्यक्ति ने तोड़ा दम

अतुल त्यागी              
हापुड़। पिलखुवा पुलिस से इंसाफ के इंतजार में व्यक्ति ने दम तोड़ दिया। एक हफ्ते से परिजन पिलखुवा कोतवाली के चक्कर काट रहे हैं। जहां एक तरफ हापुड़ एसपी नीरज कुमार जादौन जरूरतमंद लोगों और फरियादियों की तुरंत मदद के लिए जाने जाते हैं। वहीं एक व्यक्ति ने पिलखुवा में पुलिस से इंसाफ के इंतजार में दम तोड़ दिया। पिलखुवा के गांव खेड़ा में झगड़े में घायल हुआ था मृतक। एक हफ्ते से मृतक के परिजनों को थाने से पुलिस टकरा रही थी। पुलिस कार्यवाही करती तो शायद मासूम की जान बच जातीं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...