हिसार। देश में कोरोना का कहर जारी है वहीं हरियाणा में बेड की कमी को पूरा करने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने हिसार और पानीपत में 500 बेड का कोविड सेंटर बनाया जिसका उद्घाटन करने के लिए आज मनोहर लाल खट्टर हिसार में पहुंचे वहीं मुख्यमंत्री का विरोध करते हुए किसानों ने पुलिस के लगाए बैरिकेड को तोड़ दिया और रामायण टोल प्लाजा पहुंच गए।
बता दें कि किसानों ने हांसी बाईपास पर लगे बेरिकेड को तोड़ दिया और रामायण टोल प्लाजा जा पहुंचे। वहीं महम व जींद से भी किसान रामायण टोल व चंडीगढ़ की तरफ से आ रहे किसान बाडोपट्टी टोल पर पहुंच रहे हैं। इसके साथ ही किसान लांधड़ी टोल पर भी जमा होना शुरू हो गए हैं। तो वहीं पुलिस ने हांसी बाईपास, दिल्ली बाईपास, रामायण टोल, बरवाला बाईपास, बाडोपट्टी टोल प्लाजा, सिरसा टोल प्लाजा और जिंदल पुल के पास नाका लगाया है।
दूसरी ओर रामायण टोल पर किसानों की संख्या इस वक्त ज्यादा है। जिसके चलते वहां एसपी नितिका गहलोत पहुंच चुकी हैं। हालांकि स्थिति सामान्य है लेकिन किसान रामायण टोल पार कर हिसार में प्रवेश करने के प्रयास में कर रहे हैं
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.