सोमवार, 24 मई 2021

थाने में बंद गाड़ियों की नीलामी का आदेश जारी

अश्वनी उपाध्याय   
गाजियाबाद। कोतवाली लोनी में बड़ी संख्या में कबाड़ के तौर पर रखी हुई गाड़ियां, जो वापस सड़कों पर दौड़ने की राह लंबे समय से ताक रही हैं। अधिकांश मामलों के निपट जाने के बाद भी पीड़ित अपनी गाड़ियां थाने से नहीं छुड़वाने आए। कई गाड़ियां दुर्घटना वाली हैं तो कई गाड़ियां अवैध कारोबार करने वालों से जब्त की गई हैं। इन जब्त किए गए वाहनों की वजह से थाना पूरी तरह अव्यवस्थित दिखता है। इतना ही नहीं, जैसे ही कोई थानों में दाखिल होता है ये धूल खा रहे वाहन ही सबसे पहले आगन्तुकों का स्वागत करते हैं। इस माह में इन वाहनों की मुक्ति अब थानों से होने जा रही है।
थाने में भी वाहन वर्षों से खड़े हैं। तस्करी, चोरी, डकैती सहित अन्य अपराधों में आरोपितों से जब्त वाहन ले जाए नहीं जा रहे। ऐसे में लंबे समय से अधिकारी इन वाहनों को नीलाम करने की तैयारी कर रहे थे। अब पुलिस के आला अधिकारियों ने इन गाड़ियों की नीलामी को हरी झंडी दे दी है। आप चाहें तो निलामी की इस प्रक्रिया में शामिल होकर वाहन खरीद सकते हैं। इस महीने यह गाड़ियां अपने नए मालिक के पास पहुंच जाएंगी और एक बार फिर सड़कों पर दौड़ती हुई मिलेंगी। नीलामी की प्रक्रिया में भाग लेने के लिए इस महीने की 27 तारीख बृहस्पतिवार के दिन थाना कोतवाली लोनी में दोपहर 12:00 बजे से पहले पहुंच कर भाग ले सकते हैं। खास बात है कि इन वाहनों के लिए एक निश्चित शासकीय बोली होगी, इसके ऊपर जो अधिक बोली लगाएगा उसे वाहन दिए जाएंगे। नीलामी के पूर्व एक निश्चित राशि भी जमा करना होगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया  सुनील श्रीवास्तव  किंग्स्टन। तैजुल इस्लाम (पांच विकेट), नाहिद राणा (पांच विकेट) और जाकेर अली ...