मंगलवार, 4 मई 2021

भाजपा ने वैक्सीनेशन को लेकर लोगों से अपील की

बृजेश केसरवानी               
प्रयागराज। भाजपा महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी के द्वारा कृष्णा नगर क्षेत्र कीडगंज के लोगों से कोविड वैक्सीन लगवाने को लेकर कोविड-19 गाइडलाइन के नियमों का पालन करते हुए लोगों से जनसंपर्क करते हुए कहा कि वैक्सीन को लेकर जो भ्रम फैलाया गया है। उस भ्रम में ना आकर सभी लोग वैक्सीन लगवाएं। उन्होंने कहा कि वैक्सीन लगवाने से हमारी इम्यूनिटी पावर बढ़ती है। जिससे अगर किसी को कोरोना संक्रमण हो गया है तो संक्रमण की इस लड़ाई में वैक्सीन बड़ी मजबूती के साथ हमारी रक्षा करती है, पर हमें फिर भी या ध्यान देना है। वैक्सीन की दोनों डोज लेने के बाद कोविड-19 के नियमों का पालन करना है। जिससे कि हम पूरी तरीके से सुरक्षित रह सके। इस अवसर पर मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने कहा कि वैक्सीनेशन के लिए आरोग्य सेतु एप एवं कोविन पोर्टल के द्वारा रजिस्ट्रेशन कराएं और जिस सेंटर में आपको वैक्सीनेशन के लिए  रजिस्टर्ड किया जाए। समय के अनुसार वहां पहुंचकर वैक्सीन लगवाएं। जनसंपर्क करने वालों में राजेश केसरवानी, मनोज मिश्रा, हिमालय सोनकर, मुकेश लारा, अभिषेक सोनकर आलोक वैश्य रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिला अधिकारी उमेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक ...