गुरुवार, 27 मई 2021

झंडा लेकर नारेबाजी करते हुए काला दिवस मनाया

कौशांबी। भारतीय किसान यूनियन की टीम ने काली पट्टी बांधकर काला झंडा लेकर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रकट कर काला दिवस मनाया है। केंद्र सरकार के तीनों कृषि कानूनों के विरोध में काला दिवस किसान मना रहे हैं। भारतीय किसान यूनियन के तहसील अध्यक्ष चंदू तिवारी अगुवाई में सैकड़ों किसान एकत्रित हुए और हाथ में काली पट्टी बांधकर काले झंडे लेकर नारेबाजी करते हुए बुधवार को तहसील चायल में विरोध दिवस मनाया है। चायल तहसीलदार को ज्ञापन देकर किसान बिल वापस लेने की मांग किसानों ने किया है। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सी.ओ चायल थाना पिपरी प्रभारी चायल चौकी इंचार्ज आदि मौजूद रहे।
भारतीय किसान यूनियन नेताओ ने कहा कि एमएसपी पर कानून वापस किया जाए। तीन कृषि बिल वापस लिया जाए। चायल में बनी सीएचसी अस्पताल जो सन 2015 में बनाई गई। जिसकी लागत लगभग तीन करोड़ जो वर्तमान समय में चल रही है। महामारी में किसान मजदूरों को इलाज में परेशानी हो रही है। कोविड-19 सेंटर एवं अन्य सभी गंभीर बीमारी के इलाज की व्यवस्था सही ढंग से कराई जाए। जिससे किसान मजदूर का इलाज हो सके और सीएचसी अस्पताल पूर्ण रूप से चलाया जाए। किसानों ने सरकार के विरोध में अपने घरों व वाहनों पर काले झंडे लगाकर कृषि कानूनों का विरोध किया। इस दौरान भारतीय किसान यूनियन नेता ननकू लाल  शर्मा, मान सिंह पटेल, मोहित कुमार, मोहम्मद शाहिद, सुनीता देवी, लव कुश, बड़े लाल, त्रिभुवन सिंह सहित सैकड़ो किसान मौजूद रहे।
अनुराग कुमार

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी

'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात...