शनिवार, 22 मई 2021

संक्रमण: लोगों की सुरक्षा के लिए गाइडलाइन लागू की

गोपीचंद                   
बागपत। जिला बागपत के बड़ौत नगर में सुबह होते ही अपनी जान की परवाह न कर समान की खरीदारी के लिये टूट पड़ते है। लोग जिससे नगर के बाजार भीड़ से लबालब भर जाते है और रास्ते जाम हो जाते हैं। जहा एक और सुबे के मुख्यमंत्री ने आम जन की कोरोना से सुरक्षा के लिये गाईडलाइन लागू की हुयी है। वही दूसरी ओर उसके पालन में बड़ी लापरवाही देखने मे आरही है। लेकिन पालिता लगाने के लिए जिले का शासन-प्रशासन भी कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। जिलाधिकारी राज कमल यादव वह पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह बागपत ने भी एड़ी से चोटी तक का जोर लगाकर व्यवस्था पर काबू पाने के लिए व्यापारियों को भी समझाया परन्तु ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को ऐसी कोई जानकारी नहीं है। केवल यह मालूम है कि सुबह 6:00 बजे से लेकर 11:00 बजे तक मार्केट खुलेगी। सिर्फ इसी को ध्यान में रखते हुये क्षेत्र के देहात में रहने वाले ग्रामीण सुबह-सुबह ही लंबी लाइनों के साथ एटीएम परचून व मेडिकल स्टोर वह अन्य दुकानों पर जाकर सामान की खरीद करने के लिए आते हैं। परन्तु उस समय पर पुलिस प्रशासन अपनी आंखें मूंदे बैठ रहते है। और कोविड-19 गाइडलाइन की खुलेआम धज्जियां उड़ती रहती है। जिसमें बाजार चौकी के पास खत्री गढ़ी के निकट आज इतनी भीड़ थी कि वहां पर पैर रखने की जगह भी नहीं थी सोशल डिस्टेंसिंग तो दूर की बात हैं।लोग मास्क लगाने से भी प्रेज़ कर रहें हैं और बाज़ार चौकी पर बैठे पुलिस कर्मी अमुख दर्शक बने हुये बैठे रहे। वही दुसरी और जनपद के जिला अधिकारी कमल यादव ने नाराजगी जताते हुए पुलिस अधीक्षक बागपत से वार्ता कर ऐसे मामलों को नियंत्रण में रखने की हिदायत दी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

विवाद: तीसरे अंपायर ने यशस्वी को आउट दिया

विवाद: तीसरे अंपायर ने यशस्वी को आउट दिया  अखिलेश पांडेय  मेलबर्न। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे चौथे टे...