मंगलवार, 11 मई 2021

ट्रेक्टर व मशीन ने समस्त गाँव को सेनिटाइज किया

अतुल त्यागी                
हापुड़। जिस तरह समस्त देश और अपना गाँव एक अदृश्य संक्रमण से जूझ रहा हैं। जो कई परिवारों की खुशियां छिन चुका है। उस को हम सभी की सतर्कता और सुरक्षा से हराया जा सकता है। जो वादा आप सभी से था, हर घर सैनिटाइजर, हर घर सुरक्षित का। आज दूसरे सप्ताह भी समस्त गाँव को सेनिटाइज किया गया। जिसमें गाँव के नवनिर्वाचित प्रधान कुलदीप त्यागी खुद निकले। ट्रैक्टर और मशीन लेकर, और घर-घर गली-गली को सेनिटाइज किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...