रविवार, 23 मई 2021

पति-पत्नी की पत्थरों से कुचल कर निर्मम हत्या

दुष्यंत सिंह टीकम   

धमतरी। जिले के कुरूद इलाके में पति-पत्नी की निर्मम हत्या का मामला सामने आया है। वारदात के दौरान दंपती के दोने बच्चे सो रहे थे। सुबह उठने के बाद वे मम्मी पापा को खोजने लगे। फिर वे छत पर पहुंचे। यहां दोनों की लाश देखकर वे पड़ोसियों के पास पहुंचे और घटना की सूचना दी। मामला कुरूद थाना इलाके के श्रीराम टाउन कॉलोनी का है। दंपती के चेहरों को पत्थरों से कुचला गया है। उधर, डबल मर्डर की सूचना के बाद रायपुर से डॉग स्क्वायड,फॉरेंसिक की टीम की टीम मौके पर पहुंची है। पुलिस के बड़े अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं। फिलहाल हत्या के कारणों और हत्यारों की तलाश की जा रही है।

सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही पुलिस
पुलिस के मुताबिक, तुलेश चंद्राकर (32) और सुमित्रा चंद्राकर (29) की हत्या 22-23 मई की दरमियानी रात करीब 2 से 3 बजे के बीच की गई है। तुलेश धमतरी जिले के एक ट्रेनिंग सेंटर में मास्टर ट्रेनर का काम करता था और उसकी पत्नी कुछ साल पहले तक स्कूल में टीचर थी। दंपती के दो बच्चे हैं, जो वारदात के वक्त नीचे सो रहे थे।
सुबह जब उनकी नींद खुली तो देखा कि घर पर उनके मम्मी-पापा नहीं है। इसके बाद उन्होंने आस-पास जाकर देखा, जहां दोनों की लाश सुबह घर के छत पर मिली। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस के मुताबिक हत्या की वजह का पता अब तक नहीं चल सका है लेकिन मामले में जल्द खुलासा कर दिया जाएगा। वहीं पुलिस मामले को लेकर आसपास के लोगों से भी पूछताछ कर रही है और आस-पास के सीसीटीवी कैमरे भी खंगाल रही है। शव के पास ही पुलिस को खून से सना पत्थर भी बरामद हुआ है।

एक दिन पहले भी इसी तरह की वारदात

इससे एक दिन पहले बिलासपुर में भी कोनी घाट पर रेत मुंशी का काम करने वाले युवक की हत्या भी इसी तरह की गई थी। उसकी लाश आसपास के लोगों ने देखा था जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई थी। उसकी पहचान उसके कपड़ों से मिले दस्तावेजों से हो सकी थी। फिलहाल पुलिस उस मामले में भी जांच कर रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...