बुधवार, 19 मई 2021

इंस्पेक्टर आशुतोष ने सोरांव में पैदल रूट मार्च किया

बृजेश केसरवानी 
प्रयागराज। इंंस्पेक्टर आशुतोष तिवारी ने कोविड-19 के गाइडलाइन का पालन करातें हुए कस्बा सोरांव में पैदल रूट मार्च किया। अपर पुलिस महानिदेशक जनपद जोन प्रेम प्रकाश व पुलिस महानिरीक्षक जनपद परीक्षेत्र कवींद्र प्रताप सिंह एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रयागराज सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी द्वारा बढ़ते हुए कोरोनावायरस के संक्रमण को मद्देनजर रखते हुए कोविड-19 के संक्रमण के बचाव हेतु जारी गाइडलाइंस के अनुपालन के दृष्टिगत थाना प्रभारी सोरांव आशुतोष तिवारी, वरिष्ठ उप निरीक्षक संजय भारद्वाज, उप निरीक्षक संतोष कुमार सिंह, उप निरीक्षक जन्मेजय कुमार ने अपने अन्य और पुलिस फोर्स के साथ थाना सोरांव से लेकर चौराहा होते हुए कस्बा के साथ-साथ होलागढ़ मोड़ तक कोविड-19 के गाइडलाइन का पालन कराते हुए लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने तथा मास्क लगाने हेतु जागरूक किया। वहीं विशेष संदिग्ध व्यक्ति वाहनों को चेक किया। साथ ही साथ लोगों को बिना किसी विशेष कार्य के घरों से बाहर ना निकलने की हिदायत भी दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: 7 दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की गई

यूपी: 7 दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की गई  संदीप मिश्र  लखनऊ। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन को लेकर उत्तर प्रदेश में भी 7 दिनों के...