अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने कहा है कि फिलहाल दिल्ली में ऑक्सीजन की किल्लत नहीं है। दिल्ली हाईकोर्ट को मंगलवार को दिल्ली सरकार के वकील ने कहा कि ऑक्सीजन बेड भी फिलहाल खाली है। साथ ही कहा कि लगातार स्थिति में सुधार हो रहा है।
सुनवाई के दौरान दिल्ली सरकार के वकील ने कहा कि कल 632 मीट्रिक टन ऑक्सीजन मिली। मेहरा ने कहा कि दिल्ली के टैंकर अगले सप्ताह मिलने लगेंगे। दिल्ली सरकार ने विभिन्न सप्लायर को टैंकर का ऑर्डर दिया है। तब कोर्ट ने पूछा कि क्या आप सेना की मदद ले रहे हैं। इस पर मेहरा ने कहा कि हमने आग्रह किया है। लेकिन फिलहाल सेना का इस्तेमाल नहीं हो रहा है। इस पर केंद्र की ओर से वकील निधि मोहन पराशर ने कहा कि सेना वितरण के काम में लगी हुई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.