बृजेश केसरवानी
प्रयागराज। त्रिवेणी बांध स्थित हंडिया योगलय में ब्रम्हलीन स्वामी सदानन्द सरस्वती का षोडशी भंडारा उनके गुरुभाई स्वामी ओमानन्द सरस्वती के द्वारा आज प्रातः 11 बजे से आयोजित किया गया। लॉक डाउन तथा कोरोना महामारी प्रोटोकॉल को ध्यान में रख कर समस्त आयोजन सामाजिक दूरी, मास्क आदि के तहत सम्पन्न हुआ। ज्ञातव्य है कि स्वामी सदानन्द सरस्वती हंडिया बाबा परम्परा की तीसरी पीढ़ी तथा स्वामी विष्णु देवानन्द सरस्वती के शिष्य थे।
आयोजक स्वामी ओमानन्द सरस्वती ने बताया कि ब्रम्हलीन गुरु भाई एक सिद्ध योगी होने के कारण कई देशों की आध्यात्मिक यात्रा कर चुके थे।
भंडारे में स्वामी गोविंदानन्द ,स्वामी भजनानन्द , स्वामी सर्वानन्द ,महंत शीला देवी, फूल चन्द्र दुबे ,स्याम सूरत पांडेय , राजेन्द्र तिवारी दुकान , राज कुमार चौरसिया , रवि वर्मा , श्रवण दुबे , अंकित वर्मा,
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.