हरिओम उपाध्याय
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना के रिकवरी रेट में उत्तरोत्तर सुधार दर्ज किया जा रहा है। पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना के 21,331 नये मामले सामने आये हैं जबकि 29,709 मरीज स्वस्थ भी हुये हैं। इस अवधि में 278 मरीजों ने अपनी जान गंवायी है।
स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार मेरठ में कोरोना के नये मामलों में उल्लेखनीय बढ़ोत्तरी दर्ज की जा रही है। पिछले 24 घंटे के दौरान जिले में 2269 नये मामले सामने आये जो राज्य के किसी भी जिले की अपेक्षा सबसे अधिक है। इस अवधि में 959 मरीज स्वस्थ हुये जबकि नौ की मृत्यु हो गयी। मेरठ के अलावा लखनऊ में 1269 नये मामले आये हालांकि यहां स्वस्थ होने वालों की तादाद 2915 थी। नोएडा में 1026,गोरखपुर में 1031,सहारनपुर में 961,बरेली में 856, वाराणसी में 864,मुरादाबाद में 663,गाजियाबाद में 532,बलिया और कुशीनगर में 491-491,झांसी में 460,प्रतापगढ़ में 459, कानपुर में 430 और मथुरा में 337 नये संक्रमितों की पहचान की गयी।
इस अवधि में सबसे अधिक 30 मौतें कानपुर में हुयी जबकि लखनऊ में 26,झांसी में 16,आजमगढ में 15, हरदोई और गाेंडा में 12-12 और नोएडा में 10 मरीजों ने दम तोड़ दिया।
राजधानी लखनऊ में अभी भी कोरोना के सबसे अधिक 21,941 मरीज उपचाराधीन है जबकि मेरठ में यह संख्स 14,007 है। इसके अलावा वाराणसी में 9101,नोएडा में 8240,कानपुर में 8119,गोरखपुर में 8019 और प्रयागराज में 5511 मरीज कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.