रविवार, 23 मई 2021

महिला-पुरुषों को कच्चा राशन वितरण: लॉकडाउन

हरिओम उपाध्याय                 
लखनऊ। स्वर्णकार समाज द्वारा आज अपने कार्यालय राजामंडी आगरा पर आज महिलाओं व पुरुषों को कच्चा राशन वितरण किया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष पूरन चंद वर्मा भूपेंद्र वर्मा मोनू वर्मा पूर्व प्रधान लादू खेड़ा तहसील खेरागढ़ के द्वारा आज 10 कच्चा राशन किट राजामंडी कार्यालय पर भूपेंद्र वर्मा ने अपने हाथों से समाज के गरीब महिला और पुरुषों को अपने हाथों से राशन की किट प्रदान की।
इस अवसर पर विजय वर्मा कोषाध्यक्ष, गजेंद्र वर्मा मंडल उपाध्यक्ष, राजकुमार वर्मा मंडल महामंत्री, राजकुमार वर्मा ने भूपेंद्र वर्मा लादू खेड़ा को नेम प्लेट भेंट की पटका सुआफा माला पहना कर स्वागत सत्कार किया जिला अध्यक्ष आगरा पूरन चंद वर्मा ने बताया लॉकडाउन जैसी महामारी चल रही है। लोग घर में बैठे हुए हैं और आर्थिक तंगी से जूझ रहे। उनको हमारा संगठन हर संभव मदद करने के लिए तैयार।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...