रविवार, 2 मई 2021

राजनीति में फिर से दबदबा बनानें की कोशिश: कांग्रेस

नरेश राघानी                       
जयपुर। राजस्थान में 3 विधानसभा क्षेत्रों में हुए उपचुनाव की मतगणना में सत्तारूढ़ कांग्रेस 2 सीटों पर बढ़त बनाते हुए राज्य की राजनीति में अपना फिर से दबदबा बनाए रखने की कोशिश कर रही है। भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार एक सीट पर कांग्रेस से आगे चल रहे हैं।
देश के पांच राज्य में पिछले दिनों हुए विधान सभा चुनाव की मतगणना के साथ ही राजस्थान में पिछले दिनों हुए 3 विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव की गिनती भी आज सवेरे 8.00 बजे शुरू हुई। मतगणना के सातवें दौर के बाद कांग्रेस प्रत्याशी गायत्री द्विवेदी भीलवाड़ा जिले की सहाड़ा विधानसभा सीट पर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी उम्मीदवार भाजपा के डॉ रतन लाल जाट से 1813 मतों से आगे चल रही है। इस सीट पर वोटों की गिनती में कांग्रेस उम्मीदवार गायत्री त्रिवेदी को 19947 एवं डॉ रतन लाल जाट को 18397 मत मिले हैं। चूरू जनपद की सुजानगढ़ विधानसभा सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार मनोज कुमार राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के उम्मीदवार सीताराम नायक से 3036 मतों से आगे चल रहे हैं। कांग्रेस के मनोज कुमार को 12086 एवं भाजपा के सीताराम नायक को 9050 वोट मिले हैं। जबकि भाजपा के उम्मीदवार एवं पूर्व मंत्री खेमाराम मेघवाल इस विधानसभा सीट पर तीसरे स्थान पर चल रहे हैं। उन्हें अभी तक महज 7487 मत मिले हैं। उधर राजसमंद विधानसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी दीप्ति माहेश्वरी अपने निकटतम प्रतिद्वंदी एवं कांग्रेस उम्मीदवार तनसुख बोहरा से 1555 मतों से आगे चल रही है। दीप्ति माहेश्वरी को 22858 मत एवं तनसुख बोहरा को 21303 मत मिले हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...