शुक्रवार, 7 मई 2021

माहे रमज़ान का आखरी जुमा, संक्रमण का असर दिखा

बृजेश केसरवानी           
प्रयागराज। माहे रमज़ान के आखरी जुमा पर कोविड संक्रमण का साफ असर दिखा। मस्जिदों मे नमाज़ीयों मे सिर्फ पाँच लोगों का ही प्रवेश हुआ। ज़्यादातर लोगों ने अपने अपने घरों या दोस्तों व रिशतेदारों संग जुम्मतुल विदा की नमाज़ अदा की वहीं जिन लोगों ने अकेले पढ़ी उनहोने ज़ोहर की नियत कर नमाज़ अदा करते हुए बारगाहे इलाही मे शुक्र का सजदा किया। उम्मुल बनीन सोसाईटी के महासचिव सै.मो. अस्करी के अनुसार दायरा शाह अजमल की खानकाह मस्जिद,बख्शी बाज़ार, बैदन टोला, अटाला, रसूलपूर,करैलाबाग़, दरियाबाद, अकबरपूर, शाहगंज,
बरनतला, मिन्हाजपूर, रानीमण्डी, सब्ज़ी मण्डी, हटिया, नैनी क़साई मोहल्ला सहित शहर की सैकड़ो मस्जिदों मे पाँच लोगों की मौजूदगी मे पेश इमाम ने नमाज़ अदा कराई वहीं ज़्यादातर मस्जिदों मे सन्नाटा छाया रहा।मस्जिद इन्तेज़ामिया कमेटी की ओर से मस्जिदों मे पुरी तरहा से लॉकडाउन रहा। समाजसेवी शाहिद अब्बास रिज़वी के अतरसुय्या स्थित आवास पर मात्र पाँच लोगों की उपस्थिति मे जुम्मतुल विदा की नमाज़ की जगहा ज़ोहर की नियत करते हुए नमाज़ अदा की गई।

गुलाब का फूल भेंट कर घरों मे नमाज़ अदा करने की अपील...

समाजसेवी शाहिद प्रधान व मदर टेरेसा फाउण्डेशन के महानगर चेयरमैन सै.मो.अस्करी के नेत्रित्व मे जुम्मतुल विदा की नमाज़ अपने अपने घरोंं मे रहकर अदा करने को घर घर जा कर लोगों गुलाब का फूल भेंट कर यह संदेश दिया गया की जान है तो जहान है, घरों मे सुरक्षित रहें। नमाज़ घरों मे ही अदा करें। दायरा शाह अजमल, रानीमण्डी, बख्शी बाज़ार,बैदन टोला आदि मुहल्लों मे घर घर जा कर नमाज़ियों को मस्जिद मे न जाने और घरो मे रहने की अपील की गई। लोगों से कोरोना महामारी से निजात के लिए की गुज़ारिश करते हुए अपने हिन्दू भाईयों के लिए भी नमाज़ मे विशेष रुप से दुआ करने की अपील भी की गई।

बाहों पर काली पट्टी बाँध कर बैतुल मुक़द्दस की आज़ादी-इस्राईल और अमेरीका के खिलाफ किया प्रदर्शन

विश्व क़ुद्स दिवस के मौक़े पर कोरोना संक्रमण को देखते हुए और ओलमाओं के दिशानिर्देश पर घरों नमाज़ के दौरान बाज़ू पर काली पट्टी बाँध कर इस्राईल की बरबरता अमेरीका की दादागीरी के खिलाफ लोगों ने मुज़ाहिरा किया। क़िबला-ए-अव्वल बैतुल मुक़द्दस की आज़ादी की आवाज़ भी बुलन्द की। इमाम ए जुमा हसन रज़ा ज़ैदी,शिया धर्म गुरु जव्वादुल हैदर रिज़वी,शिया करबला क़ब्रिस्तान कमेटी के नायब सद्र शाहिद अब्बास रिज़वी,मस्जिद क़ाज़ी साहब बख्शी बाज़ार के मुतावल्ली शाहरुक़ क़ाज़ी,मस्जिद गदा हुसैन के शाहरुक़ हुसैनी,अन्जुमन नक़विया के रौनक़ सफीपुरी,हसन नक़वी,सूफी हसन,बज़मी अब्बास,ज़ामिन हसन,अली आला ज़ैदी,शफक़त अब्बास,ज़ौरेज़ हैदर,शबी हसन आदि ने अन्तराष्ट्रीय क़ुद्स दिवस पर विरोध प्रदर्शन करते हुए संयुक्त राष्ट्र से इस्राईल की बरबरता को संज्ञान मे लेने क़िबला-ए-अव्वल बैतुल मुक़द्दस को आज़ाद कराने की ऑनलाईन प्रदर्शन मे मांग की।ओलमाओं की अपील पर घरों मे रहकर विभिन्न तरीक़ो से लोगों ने इस्राईल,अमेरीका मुर्दाबाद का नारा बुलन्द किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया  सुनील श्रीवास्तव  किंग्स्टन। तैजुल इस्लाम (पांच विकेट), नाहिद राणा (पांच विकेट) और जाकेर अली ...