कविता गर्ग
मुंबई। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता संजय दत्त को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई ) की ओर से गोल्डन वीजा मिला है। एक्टर ने खुद अपने सोशल मीडिया पर तस्वीरें पोस्ट करके इस बात की जानकारी फैंस को दी है। बता दें कि ज्यादातर समय उनका परिवार दुबई में रहता है। वैसे तो यह वीजा बिजनेस मैन और इन्वेस्टर्स को दिया जाता था, लेकिन अब समय के साथ नियमों में बदलाव के बाद यह गोल्डन वीजा प्रोफेशनल्स को भी दिया जाने लगा। तस्वीर करते हुए एक्टर लिखते हैं, मेजर जनरल मोहम्मद अल मारी की मौजूदगी में यूएई का गोल्डन वीजा पाकर काफी सम्मानित महसूस कर रहा हूं। इस सम्मान के लिए मैं यूएई सरकार का शुक्रिया करता हूं।' बता दें कि परिवार के साथ ही फैंस भी एक्टर तो बधाई दे रहे हैं संजय दत्त की बेटी त्रिशला दत्त ने भी कमेंट कर खुशी जाहिर की है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.