शनिवार, 15 मई 2021

मेहंदी के निधन पर शोक प्रकट, श्रद्धांजलि अर्पित की

बृजेश केसरवानी              
कौशाम्बी। दिव्यांग अधिवक्ता सैय्यद आफताब मेहंदी उर्फ बाबा भाई के पिता मोहम्मद मेहंदी का मंगलवार को उनके पैतृक निवास चमनगंज नगर पंचायत करारी कौशांम्बी में आकस्मिक बीमारी के बाद निधन हो गया। 87 वर्षी के मोहम्मद मेहंदी हमेशा से समाज की सेवा में समर्पित रहे हैं। उन्होंने काफी संघर्ष से समाज में अपना एक मुकाम बनाया था। अपने पोते सज्जाद मेहंदी के साथ हमेशा सामाजिक कार्य में हिस्सा लेते थे और हर तरीके से गरीब की मदद करना उनका उद्देश रहा है।वृद्धाओ के लिए मोहम्मद मेहंदी एक मिसाल थे। उन्होंने इस 87 की उम्र में भी समाज की सेवा करनी नहीं छोड़ी। मंगलवार को करारी कर्बला में उन्हें सुपूर्दे खाक किया गया। निर्बल विकास एवं उत्थान समिति के कार्यकर्ताओं ने उनके निधन पर विनम्र शोक प्रकट करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...