शुक्रवार, 21 मई 2021

संक्रमण के आंकड़ो से जिला प्रशासन की नींद उड़ी

अश्वनी उपाध्याय   
गाज़ियाबाद। जिले में आज नए संक्रमितों की संख्या अचानक से बढ़कर 1003 हो गई।  हाल ही में मुख्यमंत्री के मेरठ मण्डल में दौरे के बाद से गाज़ियाबाद और आसपास के क्षेत्र में आश्चर्यजनक रूप से संक्रमण की रफ्तार कम हुई थी मगर आज के आंकड़े जिला प्रशासन की नींद उड़ाने के लिए काफी हैं।  राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार गाज़ियाबाद जनपद में 24 घंटों की अवधि में 452 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया और 3 संक्रमितों की मौत दर्ज की गई।  फिलहाल जिले में सक्रिय संक्रमितों की संख्या 3300 हो गई है।
पड़ोसी जिलों का हाल

गौतम बुद्ध नगर में 394 पॉज़िटिव रिपोर्ट्स मिली जबकि 461 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। यहाँ 6 मरीजों की मौत के बाद सक्रिय संक्रमितों की संख्या 4891 हो गई है।

मेरठ जिले में 427 नए मरीज मिले और 1317 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया।  यहाँ 9 मरीजों की मौत के बाद सक्रिय संक्रमितों की संख्या 6569 हो गई है।

हापुड़ जिले में 142 नए संक्रमित मिले और 211 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया।  हापुड़ में 2 मरीजों की मौत के बाद सक्रिय संक्रमितों की संख्या 1550 हो गई है।

आगरा जिले में 84 नए संक्रमित मिले और 166 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। यहाँ 9 मरीजों की मौत के बाद सक्रिय मरीजों की संख्या 1063 हो गई है।

प्रदेश का हाल

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 7735 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 17,668 मरीज ठीक हुए हैं और 172 मौतें हुई हैं। अब तक 15,34,176 मरीज ठीक हो चुके हैं। यहां मरने वालों की संख्या 18,760 हो गई है। यूपी में 1,06,276 सक्रिय मामले हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...