बुधवार, 12 मई 2021

चोर-लुटेरों ने दो बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया

अतुल त्यागी                  
हापुड़। आपको बता दें, कि हाल ही में जनपद के बाल नीरज यादव ने चौकी व थाना इंचार्ज की कार्यशैली देखते हुए जनपद में पुलिसकर्मियों के स्थानांतरण किए थे। हापुड़ सदर थाने का चार्ज इंस्पेक्टर सोहनवीर ने संभाला ही था, कि अगले ही रात मेरठ गेट पुलिस चौकी क्षेत्र में चोरों और लुटेरों ने दो बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया। गोल मार्केट के व्यापारी एवं वहां के स्थानीय निवासी मे दहशत का माहौल पैदा हो गया है।
जहा एक तरफ शाम को खाना खाकर घूम रही महिला के साथ बाइक सवार दो लुटेरों ने महिला का मोबाइल छीनने की कोशिश की और मोबाइल ना हाथ आने पर महिला का दुपट्टा खींचकर बाइक सवार फरार हो गए। इस कारण महिला नीचे गिर गई और दुपट्टे से महिला के गर्दन पर चोट आई है। घटना की जानकारी देने महिला जब चौकी पहुंची तो वहां एक भी पुलिसकर्मी मौके पर मौजूद नहीं था। घटना के करीब 2 घंटे बाद पुलिस की नींद टूटी और क्षेत्राधिकारी एसएन वैभव पांडे पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे मामले की छानबीन करते दिखाई दिए। इस घटना को अभी चंद घंटे ही बीते थे कि इसी रात गोल मार्केट में स्थित मोबाइल मार्केट में चोरों ने कई दुकानों के ताले तोड़कर लाखों का सामान गायब कर दिया गौरतलब बात यह है, कि यह मोबाइल मार्केट अतरपुरा चौकी के चंद कदमों की दूरी पर ही है। जहां पुलिस चैन की नींद सोती रही और चोर मोबाइल मार्केट में तांडव करते रहे एक तरफ जहां जिले के कप्तान पूरे जिले में कानून व्यवस्था बेहतर बनाने में दिन रात एक कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर हापुर सदर थाने के संबंधित पुलिसकर्मी अपने लचर कार्यप्रणाली से उनकी इन कोशिशों में सेंध लगाने पर तुले हुए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज।‌ उत्तर प्रदेश रानी लक्ष्मी बाई महिला एवं बाल सम्मान कोष अंतर्गत जनपद ...