झांसी। सुरक्षा चक्र तोड़कर कुछ लोग मेडिकल कॉलेज सभागार के बाहर चीफ मिनिस्टर से मिलना चाह रहे थे, जूनियर डॉक्टर जैसे लग रहे यह लोग मुख्यमंत्री से मिलकर उन्हें ज्ञापन देना चाहते थे। झांसी पुलिस ने मेडिकल कालेज प्राचार्य कार्यालय के पास ही जब इन लोगों को खड़ा देखा तो उनसे पूछताछ की इस पूछताछ में जूनियर डॉक्टर्स ने माकूल जवाब नहीं दिया।
इस बात की जानकारी एसपी सिटी विवेक त्रिपाठी को दी गई, विवेक त्रिपाठी ने मौके की नजाकत देखते हुए जूनियर डॉक्टर को जीप में बैठा दिया। एक-एक पल पहले से ही तय है कि प्रदेश के मुखिया का किसी भी जिले में जाने के पहले पूरा मिनट 2 मिनट कार्यक्रम तय होता है, किसके साथ उनकी मुलाकात होगी, कितनी देर चीफ मिनिस्टर किस जगह पर वार्ता करेंगे, कितना वक्त उनके पास आरक्षित है, एक एक सेकंड का हिसाब पहले से ही तय होता है। बावजूद इसके इन डॉक्टर के पास कोई वक्त आरक्षित नहीं था, यह सुरक्षा चक्र तोड़कर सीएम से मुलाकात करना चाहते थे, सिक्योरिटी रीजंस को देखते हुए इनका ज्ञापन एसपी सिटी ने ले लिया और इनको जीप में बैठा दिया।
अब यह जांच की जा रही है कि यह लोग वाकई जूनियर चिकित्सक है या नहीं या फिर किसी षड्यंत्र के तहत यह लोग चीफ मिनिस्टर के के करीब जाना चाहते थे। क्योंकि सुरक्षा चक्र तोड़ना बेहद खतरनाक माना जाता है, एसपी सिटी विवेक त्रिपाठी ने बताया कि पूछताछ के बाद जूनियर डॉक्टर्स को छोड़ कर दिया गया है। यह साबित हो गया है कि जूनियर डॉक्टर ज्ञापन देने के लिए ही आए थे। लेकिन सुरक्षा कारणों के चलते कुछ देर के लिए जूनियर डॉक्टर्स को पूछताछ की जद में रहना पड़ा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.