गुरुवार, 27 मई 2021

'यास' की वजह से कई राज्यों में अलर्ट जारी किया

अकांशु उपाध्याय               

नई दिल्ली। ओडिशा और पश्चिम बंगाल में यास तूफान की वजह से कई राज्यों में अलर्ट जारी किया गया है। तूफान का असर बिहार, यूपी और झारखंड में भी देखने मे मिलेगा। पटना में मौसम विभाग के अनुसार झारखंड के ऊपर से मूव करने की वजह से बिहार में भी तूफान का असर देखने को मिलेगा। बिहार में 27 मई तक बारिश की संभावना है। जमुई, नवादा, गया, भभुआ, औरंगाबाद, बिहार में 5 दिनों तक बादल छाए रहेंगे। बता दें कि बंगाल की खाड़ी में बना चक्रवाती तूफान 'यास' बुधवार तक बेहद गंभीर चक्रवाती तूफान में तबदील हो सकता है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार 26 मई की सुबह साइक्लोन यास के उत्‍तर ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटों के पास पहुंचने का अनुमान है। वाराणसी प्रशासन ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर- तेज हवा और बज्रपात को देखते हुए वाराणसी जिला प्रशासन ने हेल्पलाइन और टोल फ्री नंबर साथ जरूरी दिशानिर्देश जारी किए हैं। 26 और 27 मई के मध्य गर्जन के साथ बिजली चमकने एवं तेज हवा चलने की संभावना के दृष्टिगत क्या करें और क्या न करें, आवश्यक सावधानी से जुड़े निर्देश जारी किए गए हैं। चक्रवात से संबंधित किसी नुकसान की सूचना और सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर 0542-2221937, 2221939, 2221941, 2221942, 2221944 एवं टोल फ्री नंबर-1077 पर संपर्क कर सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी

'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात...