अश्वनी उपाध्याय
गाजियाबाद। जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखकर जिला प्रशासन ने वहां स्वैच्छिक सामुदायिक कंटेनमेंट योजना लागू की। इस योजना का परिणाम बेहद अच्छे देखने को मिला। पॉलिसी लागू होने के बाद जनपद की 161 पंचायतों में से 102 ग्राम पंचायतें कोरोना संक्रमण मुक्त हुई। शुक्रवार को जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने एडीएम एलए कमलेश चंद्र वाजपेयी एवं खोड़ा नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी कृष्ण कुमार भड़ाना, चेयरमैन रीना भाटी आदि की मौजूदगी में खोड़ा क्षेत्र का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे।
जिलाधिकारी ने कहा कि अब ग्राम पंचायतों के बाद नगर पालिका और नगर पंचायत क्षेत्र के वार्डों की बारी है। जिला प्रशासन द्वारा लागू की गई स्वैच्छिक कंटेनमेंट योजना के परिणाम अब बेहतर देखने को मिल रहे है। सकारात्मक परिणाम देखकर कंटेनमेंट योजना जिला प्रशासन ने पंचायतों के साथ-साथ नगर पालिका परिषदों में भी लागू की। यहां भी इसके परिणाम सकारात्मक देखने को मिले। कंटेनमेंट योजना के तहत जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न टीमों द्वारा नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायतों के सभी वार्डो में दवाईयों की किटों का वितरण कराया गया।
इसके साथ ही आयुष विभाग द्वारा भी आवश्यक दवाएं लोगों को वितरित की गयीं। पतला नगर पंचायत में लगभग 60, निवाड़ी में 73, फरीदनगर में 80, डासना में 137 स्वास्थ्य व आयुष दवाईयों की किट का वितरण कराया गया। इसी प्रकार 18 वर्ष से 44 वर्ष तक की आयु वाले लोग एवं 44 वर्ष से अधिक आयु वाले लोगों का वैक्सीनेशन कराया जा रहा है। पतला में लगभग 2300, निवाड़ी में 4263, फरीदनगर में 1486, डासना में 10834 लोगों का वैक्सीनेशन कराया गया है। यहां निगरानी समितियों द्वारा स्थानीय लोगों को कोरोना प्रोटोकॉल के बारे में समझाया जा रहा है। जैसे-दो गज की दूरी बनाएं रखें, अपने दोनों हाथों को साबुन से समय-समय पर धोते रहें, समूह में एकत्र न हों, अपने घरों पर रहें एवं आवश्यकता होने पर ही अपने घरों से बाहर निकलें, अपने मुंह पर घर से बाहर निकलते समय मास्क अनिवार्य रूप से लगाएं इत्यादि का पालन कराया जा रहा है। निरीक्षण में उन्होंने वहां नगर पालिका परिषद द्वारा की गयी व्यवस्थाओं का जायजा लिया और व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में स्थानीय लोगों से भी बातचीत कर जानकारी ली। जिला प्रशासन अब आगे इस योजना को शहरी क्षेत्र में भी लागू करने की योजना बना रहा है। चारों नगर पालिका परिषद के 68 वार्ड भी कोरोना से मुक्त हो चुके हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.