शनिवार, 22 मई 2021

विधायक ने राशन की दुकानों का स्वयं किया निरीक्षण

कौशाम्बी। विधायक चायल संजय कुमार गुप्ता ने अपने विधानसभा में मूरतगंज ब्लॉक के ग्राम काजीपुर, हुसैनमई, उमरछा मोहद्दीनपुर गांव में राशन की दुकानों का लगातार निरीक्षण किया। चायल विधायक संजय गुप्ता के निरीक्षण के दौरान ग्राम काजीपुर मे घटतौली पाई गई कोटेदार राकेश बाबू पटेल पर ग्रामीणों ने कम राशन देने का भी आरोप लगाया। चायल विधायक संजय गुप्ता के निरीक्षण के दौरान बाकी अन्य तीनों ग्रामों में राशन का वितरण सही पाया गया। विधायक गुप्ता ने ग्रामीणों से कोटेदारों का फीडबैक भी लिया।काजीपुर के कोटेदार द्वारा राशन कम तौलने पर क्षमा मांगी जिस पर उसके गुनाह को माफ कर दिया गया। सप्लाई इंस्पेक्टर रेनू द्विवेदी को निर्देशित किया कि किसी भी कीमत पर घटतौली बर्दाश्त नहीं की जाएगी। चायल विधायक संजय गुप्ता ने इस मौके पर कहा कि इस वैश्विक महामारी कोरोना काल में हमारी सरकार गरीबों को मुफ्त में राशन मुहैया करा रही है। गरीबों तक सरकार का राशन पहुंचे इसमें किसी प्रकार की हेरा फेरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
विजय कुमार

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

दो दिवसीय यात्रा के लिए कुवैत रवाना हुए 'पीएम'

दो दिवसीय यात्रा के लिए कुवैत रवाना हुए 'पीएम'  अखिलेश पांडेय  कुवैत सिटी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दो दिवसीय यात्रा के लिए कुवैत ...