बुधवार, 12 मई 2021

पैसेंजर स्पेशल गाड़ियों को रद्द करने का निर्णय: रेलवे

रायपुर। पर्याप्त यात्री संख्या उपलब्ध नहीं होने के कारण रेलवे प्रशासन ने कुछ पैसेंजर स्पेशल गाड़ियों को रद्द करने का निर्णय लिया है। अंबिकापुर-जबलपुर और नागपुर-रायपुर रेल मंडल मध्य चलने वाली मेमू स्पेशल ट्रेनों का परिचालन रद्द किया गया है। इसी प्रकार प्रदेश में लॉकडाउन के कारण डोंगरगढ़ -रायपुर के मध्य चलने वाली मेमू स्पेशल को 13 से 31  मई तक किया गया है। रेलवे ने रद्द होने वाली इन ट्रेनों की विस्तृत जानकारी दी है।  गाड़ी संख्या 01265 जबलपुर-अंबिकापुर, स्पेशल एक्सप्रेस 13 मई से आगामी आदेश तक रद्द रहेगी। 01266 अंबिकापुर-जबलपुर स्पेशल एक्सप्रेस 14 मई से आगामी आदेश तक रद्द रहेगी। मेमू स्पेशल गाड़ियों में 08709 रायपुर-डोंगरगढ़ 13 से 30 मई तक रद्द रहेगी। इसी तरह 08710 डोंगरगढ़-रायपुर 14 से 31 मई तक,08746 रायपुर-गेवरा रोड 13 से 30 मई तक, 08745 गेवरा रोड-रायपुर 14 से 31 मइ तक,08861 गोंदिया-झारसुगुड़ा मेमू 13 से 30 मई तक और 08862 झारसुगुड़ा-गोंदिया14 से 31 मई तक इस रद्द रहेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज।‌ उत्तर प्रदेश रानी लक्ष्मी बाई महिला एवं बाल सम्मान कोष अंतर्गत जनपद ...