सिडनी। जीव विज्ञानियों में खुशी की लहर है। न्यू साउथ वेल्स के जंगलों में तस्मानियन डेविल प्रजाति के बच्चों ने कई सालों बाद जन्म लिया है। 1990 में विलुप्त श्रेणी में रखी गई इस प्रजाति को फिर से जीवन देने की दिशा में बड़ी सफलता के तौर पर देखा जा रहा है। यह प्रजाति अपने खतरनाक दांतों, पंजों और काटने की क्षमता के लिए जाना जाता है। इस एनीमल से प्रेरित कार्टून वार्नर ब्रदर्स की एनीमेशन सीरीज में भी देखे जा सकते हैं।
सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक तस्मानियन डेविल की प्रजाति को फिर से जीवन देने में सफलता मिल रही है। पशु संरक्षण के लिए काम करने वाले ऑस्ट्रेलियाई एनजीओ ऑसी ऑर्क कई सालों से इस प्रजाति को बचाने में जुटे हैं। ऑसी आर्क ने 24 मई को इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए बताया कि ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स की बैरिंग्टन वाइल्डलाइफ सेंचुरी में तस्मानियन डेविल मादा ने बच्चों को जन्म दिया है। ऐसा माना जा रहा है कि 3 हजार साल में यह पहली बार है जब ऑस्ट्रेलिया के मेनलैंड जंगल में इस प्रजाति ने जन्म लिया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.