गोपीचंद
बागपत। माननीय सांसद डॉक्टर सत्यपाल सिंह व जिलाधिकारी राज कमल यादव ने बड़ौत के मेडिसिटी अस्पताल मैं ऑक्सीजन प्लांट का शुभारंभ किया। क्षेत्र संसद डॉक्टर सत्यपाल सिंह ने कहा बागपत जल्दी ऑक्सीजन प्लांट में भी होगा आत्मनिर्भर। उन्होंने कहा कोरोना का संक्रमण अभी गया नहीं है। जनपद के प्रत्येक नागरिक को प्रिकॉशन लेना है। मुंह पर मास्क लगाना है, सोशल डिस्टेंसिंग रखनी है और अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए प्रतिदिन
योग ,व्यायाम, प्रणायाम करना आवश्यक है और भोजन में हरी सब्जियों का प्रयोग करना है। उन्होंने कहा पेशेंट दवाइयों से तो ठीक होता ही है। पतन्तु दवाइयों के साथ-साथ उसे हौसला वह आत्मबल भी रखना बेहद जरूरी है और कहा अनावश्यक रूप से कई भी व्यक्ति अपने घर से बाहर ना निकले कोविड-19 लोकडाउन्न कर्फ्यू का अनुपालन करें सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का अनुपालन जीवन सुरक्षा के लिए बेहद जरूरी है। इसलिए घर में रहें सुरक्षित रहें। आपके स्वास्थ्य के उपचार के लिए जिला प्रशासन के पास बेहतर से बेहतर बड़े से बड़े संसाधन उपलब्ध है। घबराने की जरूरत नहीं है, जिला प्रशासन आपकी सेवा में सदैव तत्पर खड़ा है। उन्होंने जिलाधिकारी राजकमल यादव की कार्यशैली की प्रशंसा करते हुये कहा, जिला अधिकारी के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम व जनपद के अन्य अधिकारीगण जो इस कोविड-19 महामारी में अपना योगदान दे रहे हैं। चाहे साफ स्वच्छता के बारे में हो या चाहे सैनिटाइजेशन अभियान हो चाहे, मेडिसन किट वितरण हो या चाहे टीकाकरण अभियान हो। कंटेंटमेंट क्षेत्र का भृमण हो या टेली मेडिसन की व्यवस्था हो यहां तक कि जनपद में सभी अभियान वृहद स्तर पर चलाए जा रहे हैं। जिससे की कोविड 19 संक्रमण पर नियंत्रण पाया जा सके।
जनपद में कोविड-19 कमांड कंट्रोल सेंटर में चिकित्सकों की तैनाती कर जनपद के प्रत्येक व्यक्ति को अच्छी राय परामर्श देने के लिए कंट्रोल रूम में 24 घंटे क्रियाशील है। अगर किसी भी जनपद वासी को किसी तरह की कोई समस्या होती है तो वह डॉक्टरों से राय लें। जिसके लिये कोविड-19 के कंट्रोलरूम के नंबर 0121 -22200 27 पर कॉल कर के परामर्श ले सकते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.