सोमवार, 17 मई 2021

ऑक्सीजन प्राप्त करने में हर समस्या का समाधान

हरिओम उपाध्याय               

लखनऊ। होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों को ऑक्सीजन गैस की आपूर्ति में आ रहीं समस्याओं का संज्ञान लेकर मंडलायुक्त रंजन कुमार ने होम आइसोलेशन के मरीजो को आसानी से ऑक्सीजन आपूर्ति उपलब्ध कराने के लिए शासन द्वारा मण्डल के जनपदों में सेंटर निर्धारित कर नोडल अधिकारी नामित किये हैं। होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों के परिजन अपने जनपदों में निर्धारित सेंटरों से ऑक्सीजन गैस प्राप्त कर सकते हैं। ऑक्सीजन गैस प्राप्त करने में आ रही किसी भी समस्या के समाधान के लिए नोडल अधिकारी से संपर्क कर अपनी समस्या का समाधान करा सकते हैं।

1- मैसर्स मुरारी गैस प्राइवेट लिमिटेड, स्कूटर इंडिया, नादरगंज, सरोजनीनगर (नोडल अधिकारी- अपर नगर मजिस्ट्रेट देवेन्द्र कुमार, मो-9454416496)
2-मैसर्स परेरहट इंडस्ट्रीयल इंटर प्राइजेज प्रा0लि0, सरोजनीनगर (नोडल अधिकारी, तहसीलदार, उमेश कुमार सिंह, मो0-9454416503)
3- मैसर्स स्टार गैस, पंडित खेड़ा, नियर जयपुरिया स्कूल, कानपुर रोड़, थाना कृष्णा नगर (नोडल अधिकारी, तहसीलदार मीनाक्षी द्विवेदी, मो0-8115614018)
4-मैसर्स अवध ऑक्सीजन प्रा0लि0, धरमवीर मार्ग, इंड्रस्ट्रीयल एरिया, ताल कटोरा( नोडल अधिकारी, तहसीलदार- रामजीत, मो0-9919202021)
5-मैसर्स आर0के. ऑक्सीजन, कमलाबाद बड़ौली, छठा मील चौराहा, बक्शी का तालाब (नोडल अधिकारी, उपजिलाधिकारी-डॉ. शुभी, मो0-9454416498)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: 7 दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की गई

यूपी: 7 दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की गई  संदीप मिश्र  लखनऊ। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन को लेकर उत्तर प्रदेश में भी 7 दिनों के...