बुधवार, 5 मई 2021

दिग्गजों को पछाड़ा, चुनाव जीतकर रचा इतिहास

कौशाम्बी। जिले के किसानों के लिए के लिए पिछले करीब दो दशक से संघर्ष कर रहे समर्थ किसान पार्टी के नेता अजय सोनी जिला पंचायत सदस्य पद के लिए वार्ड नंबर 13 से निर्वाचित हुए हैं। सदैव गांव, गरीब, किसान और आम आदमी की आवाज बनकर उभरे अजय सोनी ने जिला पंचायत सदस्य पद के लिए बहुत कम खर्च एवं बहुत कम संसाधन में दिग्गजों को पछाड़कर चुनाव जीतकर इतिहास रच दिया है। अपने अतीत के संघर्ष के बारे में बताते हुए अजय सोनी ने कहा कि मैंने ऐकला चलो के अनुसार अपने संघर्ष की शुरुआत की और किसानों के लिए नहर, बिजली समेत कई समस्यायों का समाधान कराया। इतना ही नहीं शासन, प्रशासन से आम आदमी के हक और समस्या के समाधान के लिए आवाज बुलंद की। इसी से प्रभावित होकर क्षेत्र की जनता ने मुझे इस बार जिला पंचायत सदस्य पद के लिए चुना है। मै अपनी ओर से पूरे पांच वर्ष क्षेत्र की जनता के बीच उपस्थित होकर आम आदमी की सेवा करूंगा और क्षेत्र के विकास के लिए अपनी ओर से समुचित प्रयास करूंगा।
विजय कुमार 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिला अधिकारी उमेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक ...