नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कहा कि राजधानी में ब्लैक फंगस के अब तक 944 मामले सामने आए हैं। केजरीवाल ने संवाददाताओं से बताया कि दिल्ली में सामने आए 944 ब्लैक फंगस मामलों में से 650 दिल्ली सरकार के अस्पतालों में भर्ती हैं तथा 300 अन्य केंद्र सरकार के अस्पतालों में इलाज करवा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि ब्लैक फंगस के इलाज में प्रयोग की जाने वाली दवाओं में कमी है। उन्होंने कहा,“ब्लैक फंगस के इलाज में प्रयुक्त की जाने वाली इंजेक्शन की आपूर्ति कम है। हमने शनिवार को 1000 इंजेक्शन प्राप्त किए थे लेकिन रविवार को कोई इंजेक्शन नहीं मिला। उन्होंने कहा कि प्रत्येक मरीज को रोज तीन से चार इंजेक्शन लगते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.