कन्नौज। उत्तरप्रदेश के कन्नौज में रविवार देर रात एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार डबल डेकर बस पलट गई जिसमें करीब 29 लोग घायल हो गए। एक की मौत हो गई और 6 की हालत गंभीर बनी हुई है। गंभीर रूप से घायलों को कानपुर रैफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार, रविवार देर रात बंगाल से गुड़गांव जा रही डबल डेकर बस अपना नियंत्रण खो बेठी और तेज रफ्तार होने की वजह से पलट गई। वहीं दूसरी ओर पीछे से आ रही तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर कार बस से टकरा गई जिसमें कार सवार 1 व्यक्ति की मौत हो गई और 29 लोग घायल हो गए। बता दें कि घायलों में 6 लोगों की हालत काफी गंभीर है जिन्हें इलाज के लिए कानपुर रैफर किया है। साथ ही बाकी सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.