रविवार, 23 मई 2021

50 से अधिक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया रक्तदान

श्री राम मौर्य  
काशीपुर। पूर्व प्रधानमंत्री की पुण्यतिथि पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने रक्तदान शिविर का किया आयोजन साथ ही उन्होंने गरीब व्यक्तियों को सब्जी सैनिटाइजर आदि सामान भी वितरण किया है बता दें कि भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की 30 वी पुण्यतिथि पर कांग्रेसियों द्वारा नव चेतना भवन कांग्रेस कार्यालय मैं विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।तथा साथ ही मास्क सेनीटाइजर और सब्जी का भी वितरण किया गया। द्रोणा सागर रोड स्थित कांग्रेस नवचेतना भवन में भारत रत्न आधुनिक युग के निर्माता स्वर्गीय राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर समस्त कांग्रेस जनों द्वारा उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।
कार्यक्रम में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया गया। जिसमें लगभग 50 से अधिक कांग्रेस जनों एवं नागरिकों ने ब्लड डोनेट किया । कार्यक्रम में महानगर अध्यक्ष संदीप सहगल एडवोकेट ने कहा कि आज के दिन स्वर्गीय राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर हम सब कांग्रेस जन एकजुट होकर कोरोना महामारी से प्रभावित लोगों की मदद के लिए विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया है।
महानगर कांग्रेस अध्यक्ष संदीप सहगल ने कहा कि देश और प्रदेश कोरोना महामारी से ग्रस्त है। मरीजों को खून की कमी ना हो इसी उद्देश्य के साथ कांग्रेस जनों ने रक्तदान किया।कार्यक्रम में लगातार पिछले कई दिनों से महानगर कांग्रेस कमेटी काशीपुर कोविड सहायता एवं पूछताछ केंद्र के संयोजक डॉ रमेश कश्यप एवं इलियास माहिगीर द्वारा लगातार लोगों को समय-समय पर कोरोना कि जानकारी एवं समस्याओं का निराकरण करने पर समस्त कांग्रेस जनों द्वारा शॉल उड़ाकर सम्मानित भी किया गया।
कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा मास्क व सैनिटाइजर एवं गरीब बेसहारा लोगों के लिए सब्जियों का भी वितरण घर घर जाकर किया गया। तो वही कांग्रेस नेत्री मुक्ता सिंह ने कहा कि आज पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि सभी कांग्रेसी कार्यकर्ता एकजुट होकर कोरोना वायरस महामारी के समय में गरीब असहाय व्यक्तियों की मदद को लेकर जुटे हुए हैं। उन्होंने कहा कि सभी को एकजुट होकर कार्य करना है भेदभाव ना करते हुए गरीब और असहाय लोगों की मदद के लिए तैयार रहना है और कोरोनावायरस को भारतवर्ष से खत्म करना है।
इस दौरान पूर्व सांसद महेंद्र पाल सिंह, संदीप ,सहगल एडवोकेट , इंदर सिंह एडवोकेट, मनोज जोशी एडवोकेट, मुक्ता सिंह ,आशीष अरोरा बॉबी, दीपिका गुड़िया, अलका पाल, प्रीत बंम, ब्रह्मा सिंह पाल, विमल गुड़िया दीपिका गुड़िया आत्रे,
इंदूमान अरूण चौहान,उमा वात्सलय ,अब्दुल सलीम एडवोकेट ,सूर्य प्रताप सिंह चौहान, मंसूर अली मेंफेयर,उमेश जोशी एडवोकेट, मंसूर अली मंसूरी, अनीश अंसारी, अफसर अली, सुभाष पाल, महेंद्र बेदी, नितिन कौशिक, राजेश शर्मा एडवोकेट,मौहित चौधरी, नौशाद हुसैन, राशिद फारुकी, संजय सेठी, तरुण लोहनी ,कमल गुजराल , रवि ढींगरा, अब्दुल अजीज कुरैशी ,गौतम मेहरोत्रा सफीक अहमद अंसारी ,जफर मुन्ना ,अब्दुल कादिर , चेतन अरोरा, राकेश नरूला, प्रभात साहनी ,जय सिंह गौतम, जितेंद्र सरस्वती, माजिद अली, रोशनी बेगम ,शाह आलम, वसीम अकरम, फिरोज हुसैन,इकवाल अदीव,मीनू सहगल, सचिन नाडिग एडवोकेट ,विकल्प गुड़िया, हैदर अली, चंद्रभूषण डोभाल आदि तमाम कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...