शुक्रवार, 14 मई 2021

नदी में कार गिरने से बच्चे समेत 4 लोगों की मौंत

आदर्श श्रीवास्तव                       
लखीमपुर खीरी। थाना धौरहरा से तिलक समारोह में शामिल होकर वापस फूलबेहड़ इलाके के गांव रमुआपुर जा रही तेज रफ्तार फोर्ड फिगो कार गुरुवार की देर रात शारदा नहर की रेलिंग तोड़ती हुई नदी में गिर गई। जिसमे कार सवार बच्चे समेत चार लोगों की नहर में डूबने से मौत हो गई है। जबकि कार चालक नहर में तेज बहाव के कारण बह गया। वहीं दो लोग कार से बाहर गिरने से बच गए। वहीं दो लोगो को बचा लिया गया है। घटना फूलबेहड़ थाना क्षेत्र के शारदा बैराज की है। देर रात हुई इस दर्दनाक घटना की जानकारी होने के बाद मौके पर एसपी विजय ढुल पहुंच गए।हालांकि इस घटना के बाद ग्रामीणों ने रात्रि में ही रेस्क्यू अभियान चलाकर बड़े-बड़े रस्सों की मदद से कार को नहर से बाहर खींचकर बाहर निकाला।लापता कार चालक का सर्च अभियान अभी भी जारी है। गुरुवार को देर रात थाना फूलबेहड़ क्षेत्र के गांव रमुआपुर सिकटिहा से कुछ लोग थाना धौरहरा क्षेत्र के गांव रायपुर में एक तिलक समारोह में शामिल होकर वापस लौट रहे थे तभी रात करीब दो बजे उनकी फोर्ट फिगो कार शारदा बैराज के समीप अनियंत्रित होकर पुल की रैलिंग से टकराकर नहर में गिर गई।जिसमें रमुआपुर निवासी ललित 35 वर्ष पुत्र हरिश्चंद्र, अजय कुमार 34 वर्ष पुत्र रामलखन,प्रयाशू 5 वर्ष पुत्र अजय कुमार,दीपक 30 वर्ष पुत्र रामआसरे निवासी मुड़िया हेमपुर थाना नीमगांव की मौत हो गई। वही तेज रफ्तार में टक्कर होने से अन्य दो लोग बाहर गिर कर घायल हो गए। जिन्हें उपचार के बाद घर भेज दिया गया है। जबकि कार चालक नहर के तेज बहाव में बह गया। जिसकी तलाश जारी है।घटना की जानकारी होने के बाद रात ही में ग्रामीणों ने रस्सों के सहारे कार को नहर से निकल लिया है।
देर रात हुए दर्दनाक हादसे की खबर मिलने के बाद डीएम एसपी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने रेस्क्यू टीम लगाकर लापता हुए कार चालक की तलाश तेज कर दी है। एसपी विजय ढुल ने बताया कि देर रात सूचना मिली थी कि कार नहर में गिर गई है। तत्काल रूप से मौके पर पहुंचकर पुलिस के गोताखोरों और ग्रामीणों की मदद से कार को नहर से बाहर निकाला गया है। जिसमे दो लोग सुरक्षित हैं।जबकि चार लोग कार के अंदर मृत अवस्था में मिले हैं। वहीं कार चालक लापता बताया जा रहा है।उसकी नहर में तलाश की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...