बुधवार, 26 मई 2021

बैंक से बदमाशों ने लूटें 32000 रुपये व मोबाइल

अतुल त्यागी             
हापुड़। अगर आप पिलखुवा के बैंकों में पैसा जमा करने जा रहे हैं तो सावधान हो जाएं। पुलिस चौकी के बराबर में स्थित बैंक से बदमाशों ने फिल्मी स्टाइल में 32000 रुपए,मोबाइल व पासबुक लूटें।
पुलिस चौकी के बराबर में ही स्थित बैंक के बाहर शिकार का इंतजार कर रहे बदमाशों ने युवक को बेहोश कर शिकार बना डाला। एसपी नीरज कुमार जादौन की रात दिन की मेहनत के बाद भी पिलखुवा बदमाशों का गढ़ बना। पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के छिजारसी चौकी के बराबर में स्थित बैंक की घटना बदमाशों द्वारा युवक को बेहोश कर पैसे लूटने के बाद हड़कंप मचा। लोगों में डर का माहौल पिलखुवा छिजारसी चौकी पुलिस की पोल खुलीं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

चीन में भूकंप के झटकें महसूस किए गए

चीन में भूकंप के झटकें महसूस किए गए  अखिलेश पांडेय  बीजिंग। उत्तर-पश्चिम चीन के निंग्जिया में भूकंप के झटकें महसूस किए गए है। चीन भूकंप नेटव...