काबुल। अफगानिस्तान के बघलान प्रांत में शुक्रवार की रात सेना के जवाबी हमले में कम से कम 25 तालिबान आतंकवादियों की मौत हो गयी और 12 अन्य घायल हो गये। रक्षा मंत्रालय ने शनिवार को एक बयान जारी कर यह जानकारी दी।
बयान के मुताबिक अफगानी वायुसेना के सहयोग से चलाये गये अभियान के दौरान आतंकवादियों के एक वाहन, कुछ हथियारों और विस्फोटक उपकरणों को भी नष्ट कर दिया गया। तालिबान समूह ने अभी इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है।
इससे पहले हाल में तालिबान के सैंकड़ों लड़ाकों ने बघलान प्रांत पर कब्जा करने का प्रयास किया था।तेजी से बदलती दुनिया के इस दौर में इंटरनेट क्रान्ति ने अपनी शक्ति से सबको चकित कर दिया है। इस ताकत की वजह से मीडिया संसार में एक ज़बरदस्त बदलाव की बयार बह रही है। कहने का मतलब मीडिया का एक नया स्वरूप उभर कर सामने आया है। हमने भी अपनी ‘खोजी न्यूज’ वेबसाइट लॉन्च कर दी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.