मंगलवार, 11 मई 2021

24 घंटे में 999 ने कोविड़-19 संक्रमण को मात दी

अश्वनी उपाध्याय            
गाजियाबाद। राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटों की अवधि में गाज़ियाबाद में 999 संक्रमितों ने कोरोना को मात दी। इस अवधि में जिले में 7 संक्रमितों की मौत दर्ज की गई। इस अवधि में 817 ये संक्रमित भी मिले हैं। पिछले 2 दिनों से गाज़ियाबाद में नए संक्रमितों की संख्या 600 से नीचे ही रही थी। संख्या बढ़ने का कारण टेस्ट की संख्या बढ़ना भी हो सकता है। दरअसल राज्य के अन्य जिलों की भांति गाज़ियाबाद स्वास्थ्य विभाग यह जानकारी नहीं देता है कि 24 घंटों में कुल कितने टेस्ट किए गए। वर्तमान में सक्रिय सक्रिय कोरोना संक्रमितों की संख्या 5275 हो गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...