शनिवार, 15 मई 2021

गाजियाबाद: 24 घंटे में 527 रिपोर्ट्स पॉजिटिव मिली

अश्वनी उपाध्याय               
गाजियाबाद। राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी दैनिक बुलेटिन के अनुसार, जिलें में 24 घंटों की अवधि में 527 कोरोना रिपोर्ट्स पॉज़िटिव आई हैं। आपको यह जानकार आश्चर्य होगा कि विभाग द्वारा कल जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार नए संक्रमितों की संख्या भी 527 ही रही।  हालांकि आज की रिपोर्ट में 898 मरीज डिस्चार्ज और 7 मरीजों की मृत्यु दिखाई गई है। रिपोर्ट के अनुसार, अब गाज़ियाबाद में 4320 सक्रिय संक्रमित हैं।
रिपोर्ट के अनुसार, गौतम बुद्ध नगर में 480 नए संक्रमित मिले हैं। जबकि 1250 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया।  इस अवधि में यहाँ 10 मरीजों की मौत दर्ज की गई और सक्रिय संक्रमितों की संख्या 6850 हो गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...