अश्वनी उपाध्याय
गाज़ियाबाद। जिलें में पिछले 24 घंटों की अवधि में 273 रिपोर्ट्स पॉज़िटिव मिली तो गौतमबुद्ध नगर में संक्रमितों संख्या 377 रही। पिछले कुछ दिनों के मुक़ाबले यह संख्या लगभग आधी है। जिलें में 24 घंटों की अवधि में 790 व्यक्तियों ने संक्रमण को मात दी और गौतम बुद्ध नगर में 812 मरीजों ने कोरोना पर विजय पाई। गाज़ियाबाद में संक्रमण से 7 और गौतम बुद्ध नंबर में 4 संक्रमितों की मौतें दर्ज की गई। मेरठ जिले में 24 घंटों की अवधि में 701 नए संक्रमित मिले और 1953 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। यहाँ 27 मरीजों की मृत्यु के बाद सक्रिय संक्रमितों की संख्या 11769 हो गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.